नवाचार

इस पेज पर आपको शिक्षा विभाग अंतर्गत किये  जा रहे नवाचारो की सतत जानकारी मिलती रहेगी 


अब घर बैठे ms  एक्सेल में मार्कशीट तैयार कीजिये 

सभी सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी  जी हां अब आप आप अपने स्कूल की मार्कशीट बहुत ही आसानी से बिना किसी मशक्कत के तैयार कर सकते है | इसके लिए आपको बस एक्सेल में टाइपिंग का नॉलेज होना चाहिए | अगर आप एक्सेल में टाइपिंग जानते हे तो बहुत ही आसानी से हजारो मार्कशीट  तैयार कर सकते हैं ! मै  आपको यहाँ एक एक्सेल का सॉफ्टवेयर दे रहा हु जिसे डाउनलोड करके आप को सिर्फ बच्चो  डाटा और उनके नंबर चढ़ाने है इसके बाद वन क्लिक में आपको मार्कशीट मिल जाएगी जिसे आप पीडीऍफ़ फाइल में सेव करके किसी भी प्रिंटर से प्रिंट करवा सकते हे !

कैसे उपयोग करे 
  1. इस फाइल में कुल ९ शीट हे 
  2. आपको केवल std _data  वाली शीट में स्टूडेंट्स का डाटा भरना हैं 
  3. इसके बाद आपको shekshik , co -educational   , vyaktigat-samajik शीट पर मासिक टेस्ट के नंबर टाइप करना हैं ध्यान रहे केवल नंबर ही टाइप  करना हैं ग्रेडिंग सॉफ्टवेयर खुद ही बना लेगा 
  4. इसके बाद attendance   वाली शीट पर बच्चो की मासिक  उपस्थिति चढ़ाना हैं | 
  5. अब आपके समेत totalmarks  वाली शीट पर आटोमेटिक रिजल्ट तैयार हो जायेगा 
  6. मार्कशीट marksheet  और marksheet-front  वाली शीट पर तैयार होगी जिसमे marksheet  वाली sheet  पर साडी  जायेगा एवं  marksheet -front  वाले पेज पर front पेज जिसमे बच्चे की सभी आवश्यक डिटेल हो प्रिंट हो जाएगी 
  7. marksheet   वाले पेज पर आपको स्कॉलर नंबर वाले कॉलम के सामने एक dropdown  list  दिखाई देगी जिसमे std data   वाली शीट पर दर्ज किये गए सभी बच्चो के स्कॉलर नंबर रहेंगे 
  8. जिस  बच्चे की मार्कशीट निकलना है  उस बच्चे के स्कॉलर नंबर को सेलेक्ट करते ही मार्कशीट तैयार हो जाएगी 
  9. प्रक्रिया को समझने के लिए मेरे द्वारा यूट्यूब वीडियो भी तैयार किया गया है जिससे आप बड़ी आसानी से समझ जायेंगे | 
  10. कृपया वीडियो को देखने के बाद like , share  जरूर करे 
  11. सॉफ्टवेयर लिंक के लिए 
  12. क्लिक करे https://www.youtube.com/watch?v=fFYS9Yx4Taw
  13. Education Hub Shajapur MP channel को Subscribe  करे 
  14. विडियो  के description में जाये यहाँ  पर आपको सॉफ्टवेयर की लिंक मिलेगी | 
   अगर आपको इसे उपयोग करने में कोई परेशानी आये तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते है !

आपका साथी 
दिलीप जायसवाल 
प्राथमिक शाला शिक्षक 
शासकीय प्राथमिक शाला खेरखेड़ी विकासखंड शाजापुर 
जिला शाजापुर मध्यप्रदेश 

टिप्पणियाँ