पालकों वाले DigiLEP ग्रुप बनाने की विधि - हर CAC एवं शिक्षक को जानकारी हो
इस pdf के द्वारा जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर पालको के WhatsApp ग्रुप बनाने की जानकारी है।
कुछ ज़रूरी बातें:
1. हर JSK में हर कक्षा का एक ग्रुप बनेगा - जैसे, कक्षा 1 का एक ग्रुप, कक्षा 2 का एक ग्रुप, कक्षा 3 का एक ग्रुप। इस तरह से आठ ग्रुप कक्षा 1 से 8 के लिए बनेंगे।
2. उस कक्षा में पढ़ाने वाले अथवा क्लास टीचर की भूमिका वाले सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं को उस कक्षा के  ग्रुप में अनिवार्य रूप से रहना है।
3. ग्रुप बन जाने के बाद CAC को अनिवार्य रूप से ये GOOGLE फॉर्म भरना होगा:
Shorturl.at/BFNY7
धन्यवाद
राज्य शिक्षा केन्द्र
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यहा पर आपको पोस्ट कैसी लगी एवं इसके संबंध मे आपके सुझाव सादर आमंत्रित है आप अपने जीमेल अकाउंट से लागईन करके कमेंट कर सकते हैा