प्रधानमंत्री जन धन योजना अंतर्गत महिलाओं के खातों में ₹500 की पहली किस्त जमा अगले 3 महीनों तक ₹500 होंगे जमा
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर राहत पैकेज के तहत शुक्रवार को गरीब महिलाओं के चार करोड़ से अधिक जन धन खातों में पहली किस्त का श्रेय 500 रुपये दिया।
अधिकारियों ने कहा कि यह राशि मंत्रालय द्वारा जारी की जा रही है और पहले सप्ताह के अंत तक 20.39 करोड़ से अधिक महिलाओं के जन धन खातों में जमा की जाएगी।
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण चल रहे 21 दिन के देशव्यापी बंद के मद्देनजर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) की घोषणा करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को कहा था कि 500 रुपये का भूतपूर्व भुगतान महिला जन धन धन का होगा। अप्रैल से शुरू होने वाले अगले तीन महीनों के लिए खाताधारक।
"ग्रामीण विकास मंत्रालय प्रधान मंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) खाता धारकों को 500 रुपये प्रति महिला की एकमुश्त राशि अप्रैल 2020 के लिए जारी कर रहा है और इसे 2 अप्रैल, 2020 को व्यक्तिगत बैंकों के नामित खातों में जमा किया गया है।" मंत्रालय ने एक बयान में कहा।
मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि राशि 4.07 करोड़ से अधिक महिला पीएमजेडीवाई खाताधारकों को दी गई है।
लाभार्थियों द्वारा सामाजिक गड़बड़ी और धन की वापसी को बनाए रखने के लिए, मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने खातों के अंतिम अंक के आधार पर बैंकों से भुगतान वापसी का कार्यक्रम तैयार किया है।
अधिकारियों ने आगे कहा कि इनमें से कई खाताधारक मासिक पेंशन और गरीबों को दिए गए अन्य लाभों के भी हकदार हैं।
  यह राशि महिला जनधन खाताधारकों के खातों  शुरू हो गई हैं अगर आप पता  करना चाहते है तो अपने खाते  को चेक करे अथवा अपने मोबाइल पर २ अप्रेल से आने वाले sms  को पढ़े | अगर  आपका मोबाइल आपके खाते  से लिंक हैं तो आपको कहते में जनधन की राशि जमा होते ही sms  आएगा | अगर आपके खाते  में अभी तक कोई राशि जमा नहीं हुई है तो धैर्य रखे इसी माह समस्त महिला जनधन खातों  जमा हो जाएगी 
अगर आप आगे भी अपडेट प्राप्त करना चाहते हे तो हमे फॉलो करे और कमेंट बॉक्स में कमेंट करे


जिनके पास जन धन नही है वो क्या करें और गरीब हो
जवाब देंहटाएं